इस सोइटी के लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर किया घायल, मालिक के खिलाफ FIR

Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर घायल कर रहें है। अब कोतावली एक्सप्रेवे थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी की लिफ्ट में साथ जा रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली एक्सप्रेसवे में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जांघ पर पंजे से किया हमला

सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी में रहने वाली अन्नपूर्णा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार शाम करीब 5: 45 बजे बेटा अथर्व सिंह ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट से फ्लैट में आ रहा था। इसी वक्त सोसाइटी में रहने वाले अनुज वाही का छोटा बेटा अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के अंदर आ गया। लिफ्ट के अंदर की अनुज के पालतू कुत्ते ने अथर्व पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते ने अथर्व के बाएं पैर की जांघ पर पंजे से मार कर घायल दिया।

कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज


अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि बेटे ने घर पहुंचते उसे इसकी जानकारी दी। इसके बाद बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार और टीकाकरण किया किया गया। अन्नपूर्णा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

By Super Admin | April 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1