Congress का टला संकट, CM बने रहेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजनीति इस वक्त चर्चाओं का विषय बनी हुई है. हर कोई बस ये जानना के लिए बेताब है कि अब आगे क्या होने वाला है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने कई है, जो कि कांग्रेस के लिए जरूर राहत भरी होगी, क्योंकि कांग्रेस के सिर पर आया संकट अब टल गया है. कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों से बात की. सारे मतभेद दूर हो गए हैं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव आने वाले है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई. लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीति में काफी उथल पुथल देखने को मिली है. सभी को लग रहा है कि बिहार की तरह की अब हिमाचल प्रदेश में भी खेला हो गया है.

इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो राज्यसभा का चुनाव हुआ, पार्टी को अफसोस है कि पार्टी ने एक सीट खो दी. सारे विधायकों से सहमति बनी है. आगे से एक होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कॉर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी. जिसमें 6 लोग होंगे. सीएम, डिप्टी सीएम, पीसीसी अध्यक्ष और तीन अन्य लोग होंगे.

वहीं, जब डीके शिवकुमार से सुक्खू के सीएम बने रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है. हर कोई कांग्रेस के साथ है और सुक्खू सीएम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस राज्य के साथ ही देश में भी अपनी सरकार बनाएगी.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1