सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, पुलिस कमिश्नर ने हटाया

Greater Noida: लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई न करने पर दो अधिकारियों को हटा दिया है। जानाकारी के मुताबिक एसीपी सुशील गंगाप्रसाद और कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शकर पांडे को सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है।

दो दिन पहले सुखपाल की बदमाशों ने कर दी थी हत्या

बता दें कि दो दिन पहले ही कसाना थाना क्षेत्र में सुखपाल की दिन दहाड़े बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या दी थी। पुलिस अभी तक फरार बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके पहले ही सुखपाल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस कमिश्नर और डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी सुशील गंगाप्रसाद व थाना प्रभारी को हटाया गया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस पुलिस कर दे ती सुखपाल आज जिंदा होते।

By Super Admin | January 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1