Greater Noida: थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी सोसाइटी में देर रात एक युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि युवती से झगड़ा होने के बाद यह कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
पंखे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी सोसाइटी की पांचवी एवेन्यू में जे टावर के फ्लैट नंबर 581 में प्रशांत पांडे एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रशांत का युवती से झगड़ा हुआ था। सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि साथ में रह रही युवती यह कह कर गई थी कि प्रशांत पांडे जान देने की धमकी दे रहा है। लेकिन इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। सोमवार की देर रात लोगों को जानकारी हुई की प्रशांत ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है।
थाना बिसरख के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रशांत पांडे एक फैक्ट्री में काम करते थे। दो महीने पहले ही सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लिया था। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024