Mumbai: मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा का सोमवार देर रात मुंबई में निधन हो गया। सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सहारा इंडिया परिवार की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने के कारण मंगलवार रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया। सुब्रत रॉय की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सहारा ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनका नुकसान पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगा. सहाराश्री जी उन सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति और प्रेरणा के स्रोत थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024