Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल युवा हदें पार करने से चूक नहीं रहे हैं। अपनी जान जोखिम डालकर रील्स बना रहे हैं। ऐसे में कई बार वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद यह सिलसिला जारी है। अब नोएडा में नोएडा कार से खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। कार की छत पर बैठकर युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया या है।
स्टंट करने वाले युवक पर केस भी दर्ज होगा
सोशल मीडिया पर वायर कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो सेक्टर-125 के पास एक्सप्रेसवे के किनारे का बताया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को कमिश्नरेट व ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद हरकत में आई नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 33,500 रुपये का चालान काटा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि आरेापी के खिलाफ संबंधित थाने में केस भी दर्ज कराया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022