अब एलिवेटेड रोड पर रील्स बनाने के चक्कर में रईसजादों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए युवा निमय कानून ताक पर रखकर जान जोखिम में भी डालने से नहीं डरते। यहां तक कि सार्वजनिक स्थानों पर फूहड़ता करने से नहीं बाज आ रहे है। होली के दिन जहां दो युवतियों ने स्कूटी पर अश्लीलता करते हुए वीडिया बनाया। वहीं, दो दिन बाद मंगलवार को रईसजादों ने हाईवे पर चलती कार से स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

31 हजार रुपये का चालान काटा


थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर रईसजादों का स्टंट करने का वीडियो वायरल का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लग्जरी ऑडी कार से रईसजादों स्टंटबाजी कर रहे हैं। रईसजादे एलिवेटेड रोड पर सनरूफ से बाहर निकलकर रील्स बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रईसजादों का 31000 रुपये का चालान काटा है।

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1