Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए युवा निमय कानून ताक पर रखकर जान जोखिम में भी डालने से नहीं डरते। इसके चक्कर में आए दिन बाइक, स्कूटी और कार से चलते हुए स्टंट कर जान जोखिम में डालते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो नोएडा में वायरल हो रहा है।
सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन की सड़क पर किया स्टंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नोएडा सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य सड़क का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटी पर सवार पांच युवकों द्वारा जमकर हुड़दंग और स्टंट किया जा रहा है। वहीं, पुलिस से बचने के लिए स्कूटी की नंबर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटवी
वहीं, वीडियो वायरल होने पर संबंधित थाने की पुलिस सेक्टर 62 से सेक्टर 71 के बीच सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी को चेक कर कर स्टंट करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टंट करने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Noida: सोशल मीडिया पर लोगों को रील बनाने का ऐसा भूत चढ़ा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन ये कार्रवाई ज्यादातर ऐड में या फिर फाइलों में ही नजर आ रही है। तभी तो दलित प्रेरणा स्थल जैसी जगह जो लोगों के घूमने-टहलने के लिए बनाई गई है, वहां पर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रील बनाई जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दलित प्रेरणा स्थल के अंदर एक कार सवार पार्टी विशेष का झंडा लेकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। दलित प्रेरणा स्थल के अंदर स्टंट कर रहा युवक रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों को ही भूल गया। जबकि दलित प्रेरणा स्थल पर मौजूद PCR को इसकी जानकारी तक नहीं है।
Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए युवा निमय कानून ताक पर रखकर जान जोखिम में भी डालने से नहीं डरते। यहां तक कि सार्वजनिक स्थानों पर फूहड़ता करने से नहीं बाज आ रहे है। होली के दिन जहां दो युवतियों ने स्कूटी पर अश्लीलता करते हुए वीडिया बनाया। वहीं, दो दिन बाद मंगलवार को रईसजादों ने हाईवे पर चलती कार से स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
31 हजार रुपये का चालान काटा
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर रईसजादों का स्टंट करने का वीडियो वायरल का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लग्जरी ऑडी कार से रईसजादों स्टंटबाजी कर रहे हैं। रईसजादे एलिवेटेड रोड पर सनरूफ से बाहर निकलकर रील्स बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रईसजादों का 31000 रुपये का चालान काटा है।
Noida: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल युवा हदें पार करने से चूक नहीं रहे हैं। अपनी जान जोखिम डालकर रील्स बना रहे हैं। ऐसे में कई बार वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद यह सिलसिला जारी है। अब नोएडा में नोएडा कार से खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। कार की छत पर बैठकर युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया या है।
स्टंट करने वाले युवक पर केस भी दर्ज होगा
सोशल मीडिया पर वायर कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो सेक्टर-125 के पास एक्सप्रेसवे के किनारे का बताया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को कमिश्नरेट व ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद हरकत में आई नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 33,500 रुपये का चालान काटा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि आरेापी के खिलाफ संबंधित थाने में केस भी दर्ज कराया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022