Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी 24 में मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई। समिति का सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी की ऑर्किड टावर फ्लैट नंबर 2484 से एक व्यक्ति गिर गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जाकर देखा तो 17 वर्षीय 12वीं के छात्र प्रणव पुत्र अमन श्रीवास्तव का शव पड़ा हुआ था। मौके पर परिजन सहित और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालकनी के रास्ते से छात्र अपने दोस्तों के पास जाता था
बताया जा रहा है कि प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था। जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने और पार्टी करने जाता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Greater Noida: यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवर को जारी होते ही जहां सफल और टॉपर बच्चे खुशी मना रहे थे। वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
घर पहुंचने पर परिजनों का चला पता
जानकारी के मुताबिक, दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में गुलशन 12वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को जब बोर्ड परीक्षा परिणाम आया तो गुलशन फेल हो गया। फेल होने पर छात्र नेफांसी का फंदा लटक कर जान दे दी। परिजन घर पर पहुंचे तो बेटे का शव फंदे पर लटका देखकर होश उड़ गए।
सुबह ही इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का दे दिया था संकेत
गुलशन पिता डालचंद के साथ कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। गुलशन के माता-पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि गुलशन ने सुबह को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था। जिसमें लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था, आज वह परिणाम जारी होने वाला है। यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा।
पुलिस ने भी नहीं देखा सोशल मीडिया पोस्ट
इस पोस्ट के बाद भी गुलशन के परिचित लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। अगर गुलशन के पोस्ट को देखकर कोई भी संज्ञान ले लिया होता तो छात्र की जान बच सकती थी। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की साइबर सेल भी मृतक के इंस्टाग्राम के इस चेतावनी मैसेज को नोटिस नहीं कर पाई। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024