बेरहम टीचर, बाल बड़े होने पर 4th क्लास में पढ़ने वाले छात्र को डंडे से की जमकर पिटाई


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक टीचर की बेहरमी सामने आई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को टीचर ने बेहरमी से पिटाई की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। छात्र की हालत देखकर पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।


स्टेज पर खड़ा कर पीटा


जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित खेड़ी भनोता गांव में MC गोपीचंद इंटर कॉलेज है। इस कॉलेज में थाना क्षेत्र के रहने वाला कक्षा 4 पढ़ता है। आरोप है कि 4th क्लास में पढ़ने वाले छात्र के बाल बड़े होने पर टीचर आग बबूला हो गया। इसके बाद छात्र को स्टेज पर खड़ा कर टीचर ने डंडे से की जमकर पिटाई की।

माफी मांगने पर भी टीचर का दिल नहीं पसीजा


इस दौरान छात्र टीचर से गिगड़गड़ा कर माफी मांगता रहा, लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा। छुट्टी होने पर छात्र ने घर जाकर परिवार के लोगों को आपबीती बताई। इसके बाद छात्र के पिता ने सूरजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कीहै। वहीं, सूरजपुर पुलिस से की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1