स्त्री-2 ट्रेलर: सरकटे के खिलाफ होगी स्त्री की जंग, ब‍िक्की भइया करेंगे आतंक खत्म?

फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए स्त्री-2 का ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर को शुरूआत में ही सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। अपनी पुरानी स्टार कास्ट को बरकरार रखते हुए इस बार फिल्म में हॉरर यूनिवर्स के कुछ कैमियो भी देखने को मिल सकते हैं। फिल्म स्त्री-2 लॉग वीकेंड 15 अगस्त को थियेटर्स में दस्तक देगी।

स्त्री करेगी रक्षा!

स्त्री का पहला भाग देखने वाले जानते हैं कि चंदेरी पुराण वो पुराण है जिसमें स्त्री और उसके पीछे की सभी बातों की जानकारी मिलती है। स्त्री-2 के ट्रेलर की शुरूआत होती है, सरकटे के इंट्रोडक्शन के साथ। जिसमें पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि चंदेरी पुराण में साफ लिखा है कि स्त्री के जाते ही वो आएगा, जिसने स्त्री को स्त्री बनाया और वो है सरकटा। इस बार गांव में निशाना मर्द नहीं महिलाएं बनेंगी, तो राजकुमार राव रियल के राजकुमार बनकर गांव की रक्षा करने के लिए निकलेंगे और इस सब में उनका साथ देंगी श्रृद्धा कपूर।

श्रद्धा का किरदार पहले से ज्यादा अहम?

स्त्री-2 में श्रद्धा कपूर का किरदार पहले भाग से ज्यादा अहम रहने वाला है। राजकुमार राव का किरदार बिक्की और उनके दोस्तों की गैंग और श्रद्धा के साथ नए एडवेंचर के लिए तैयार है। रूद्र भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने ज्ञान के भंडार के साथ मदद करने को तैयार बैठे हैं। लेकिन एक बात और ट्रेलर से साफ है कि श्रद्धा का किरदार कभी आम लड़की का तरह नजर आता है, तो कभी स्त्री के तौर पर दिखाई देता है। ऐसे में उम्मीद है कि मेकर्स इसपर भी कुछ नया लेकर आ सकते हैं।

कैमियों के ट्रेंड में शामिल हुई स्त्री

'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म के साथ ही 'बाला' और 'भेड़िया' भी डायरेक्ट की है। ट्रेलर में ये देखा जा सकता है कि कहानी में हॉरर-कॉमेडी के बैलेंस के साथ ही, जबरदस्त सरप्राइज भी होने वाले हैं। वरुण धवन के किरदार 'भेड़िया' और हॉरर यूनिवर्स के बाकी किरदारों के कैमियो भी कहानी को और दिलचस्प बनाने वाले हैं। फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1