सेक्टर जू 3 में आवारा कुत्तों आतंक, पार्क में खेल रही बच्ची पर किया हमला, शरीर के कई हिस्सों को नोचा

Greater Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीआईपी सोसाइटियों से लेकर गलियों में आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू 3 में आवारा कुत्तों ने पार्क में खेल एक बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई।

सी ब्लॉक में कुत्तों के कारण राह चलना मुश्किल

जू 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की है। पत्र में भाटी ने लिखा है कि सेक्टर जू3 के सी ब्लॉक में कुत्तों (स्ट्रीट डॉग) की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण रोड पर चलने वाले बाइक सवार, छोटे बच्चों और बुजुर्गों आदि को काटने के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पार्क 3 सी ब्लॉक सेक्टर जू 3 में पास की ही रहनी वाली बच्ची को तीन से चार कुत्तों ने बड़ी ही बुरी तरह से शरीर पर कई जगह काटा गया है। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार कराया जा रहा है।

प्राधिकरण से कुत्तों को पकड़ने की मांग की


भाटी ने कहा कि कुत्तों की बढ़ती संख्या गंभीर रूप लेती जा रही है, जिससे आसपास दहशत का माहौल है। इसको लेकर पहले में भी शिकायत की गई थी। जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। कुत्तों को पकड़कर ले जाना अति आवश्यक है जिससे कि सी ब्लॉक सेक्टर जू3 निवासी बिना भय के रह सकें और जानमाल की हानि होने से बच सकें। भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1