ग्रेनो की सोसाइटी में 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, कई जगह काटने से बिगड़ी हालत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। अब एक सोसाइटी के अंदर खेल रहे बच्चे पर कुत्ती ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर पी 4 की केंद्रीय विहार सोसायटी परिसर में मंगलवार को 5 साल की बच्ची खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काटा। बच्ची की शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने कुत्ते से बचाया। कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन आनन-फानन में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

सोसाइटी के लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ रोष
वहीं, आवारा कुत्तों को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक असहनीय स्तर पर पहुंच गया है। आवारा कुत्तों के उपद्रव का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

By Super Admin | July 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1