Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन
जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।
'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'
प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।
गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक
पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जहां एक तरफ सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन बवाल हो रहा है, वहीं आवारा कुत्ते आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में बिरसख थाना क्षेत्र में स्थित श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से उठाई है। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को भी शिकायत दी है।
मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा आवारा कुत्तों का आतंक?
सोसाइटी के एक यूजर ने X पर पोस्ट किया है कि हम सभी को एक बहुत ही गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। हमारी सोसाइटी में लगातार स्ट्रे डॉग्स हमारे बच्चों और निवासियों पर हमला कर रहे हैं। आज सोसाइटी के निवासी गौरव जैसवाल T-12 के बेटे के साथ एक घातक हमला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने बच्चे के पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा बहुत तेज से चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने पर उसे बचाने की कोशिश की गई। फ़िर भी एक कुत्ते ने काट ही लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कब इन आवारा कुत्तों का आतंक सोसाइटी में थमेगा? सोसाइटी के लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
सीएम योगी के नाम लिखा पत्र
सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। उससे ज्यादा इसके सरगना तथाकथित फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग ने गंध मचा रखा है. अगर हालात पर काबू नहीं किए गए तो लोगों को सोसाइटी से पलायन करना पड़ेगा।
चंडीगढ़: कुत्तों के काटने की घटना इस बीच तेजी से बढ़ा है। हालांकि कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त नियम जरूर बनाए गये हैं। लेकिन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर निगमों की ओर से इन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत जो प्रयास किए जा रहे हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर डॉग बाइट के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है।
HC ने जताई चिंता
हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा को अब डॉग बाइट पर पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की बेंच ने डॉग बाइट से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा करते ये आदेश जारी किया। पंजाब हाईकोर्ट ने पशुओं के कारण सड़क पर होने वाले हादसों पर भी चिंता जताई है।
डॉग बाइट पर मिलेगा मुआवजा
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में पीड़ितों को हर दांत के निशान पर 10,000 रुपए न्यूनतम मुआवजा दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के अलावा चंडीगढ़ को इस तरह के मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां बनाने के लिए कहा है। ये समितियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में गठित की जाएंगी।
Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे। आए दिन कोई-कोई कुत्तों के हमले का शिकार हो रहा है। जानवरों के काटने के बाद पीड़ित इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल या फिर सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन यहां के हालात तो राम भरोसे ही है। पिछले दिनों जब एंटी रैबीज इंजेक्शन की बात उठी तो गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ ये दावा करते नजर आए थे कि सारी दवाएं सीएचसी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन्स-वन सोसायटी का है। जहां एक मासूम को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। पीड़ित को जब एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने बिसरख पीएचसी पहुंचे तो वहां इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं था।
कैसे हुई घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन-वन के निवासी सुनील श्रीवास्तव अपने बेटे के साथ सोसायटी के पार्क में गये थे। सुनील के मुताबिक उनका बेटा खेलते-खेलते पार्क में दूसरी ओर चला गया। जहां आवारा कुत्तों ने सुनील के बेटे पर हमला कर दिया। बेटे की चीख सुनकर सोसायटी निवासी के अलावा दूसरे ओर बच्चे को बचाने भागे। आनन-फानन में बच्चे को सुनील बिसरख स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां सुनील को पता चला कि यहां पर कुत्तों के काटने का इंजेक्शन ही नहीं है। जिसके बाद पीड़ित परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया।
Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। अब सार्वजनिक जगह पर डॉग को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुत्तों को खाना खिलाने पर एक परिवार ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी परिसर में में बुधवार की रात को एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इसी समय एक परिवार सोसाइटी परिसर में टहल रहा था। इस परिवार के लोगों ने महिला को खुले में डॉग को खाना खिलाने का विरोध किया।
पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला कराया शांत
इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। दोनों की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग बाहर आ गए। करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मामला बढ़ता देख सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सेक्टर 142 थाना पुलिस का कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Greater Noida: आवारा कुत्तों के हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जारचा थाना क्षेत्र का है। जहां दो पुलिस कर्मियों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को आवारा कुत्तों ने उस वक्त काटा, जब वो इलाके में गस्त कर रहे थे। इस दौरान आवारा कुत्तों के काटने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Noida: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। अब सेक्टर-168 के गोल्डन पाम सोसाइटी में आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला और उसके पेट पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला पर कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पालतू डॉग पर किया हमला
इस घटना से सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी एओए के दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सोसाइटी के एम टावर निवासी महिला पालतू डॉग लेकर टहल रही थी। तभी आवारा कुत्तों ने उन पर और उनके पालतू डॉगी पर हमला बोल दिया।
कुत्ते को लेकर बनाए जाएंगे सख्त नियम
महिला ने किसी तरह अपने पालतू कुत्ते को बचाया है। लेकिन, आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला बोल दिया है। डॉक्टर ने उन्हें रेबीज का टीका लगाया है। दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके बावजूद सोसाइटी के कुछ लोग आवारा कुत्तों को कहीं पर भी खाना खिलाते हैं। सोसाइटी के निवासी बेसमेंट में भी खाना डालते हैं। इसको लेकर कई बार सोसाइटी में बवाल हुआ है। लेकिन, अब लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सोसाइटी में सख्त नियम बनाए जाएंगे।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में कुत्तों का हमला लगातार जारी है। अब ग्रेटर नोएडा में एक और आवारा कुत्तों का हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बतायाजा रहा है कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सेंचुरियन पार्क लो राइस सोसाइटी के पास का वीडियो है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्तों का झुंड एक महिला पर अचानक हमला कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काफी दूर तक कुत्तों ने महिला का पीछा किया। महिला ने भागते भागते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। कुत्तों के हमले में महिला घायल भी हुई हैं। कुत्तों के हमला करने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Noida: नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आती रहती हैं। बता दें हाल ही में ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने एक महिला को काटकर घायल कर दिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। कुत्तों के आंतक को देखते हुए खुद ही सोसाइटीवासियों ने खुद अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आम्रपाली सेंचुरियन हाउसिंग सोसाइटी का है।
हाथ में लठ लेकर तैयार टीमें:
बता दें पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी कुछ दिनों पहले आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में एक महिला को तीन कुत्तों ने घेर लिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अवारा कुत्तों से जान बचाई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसको देखते हुए आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी के लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए टीमें बनाई है। ये टीमें हाथ में डंडे लेकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सोसाइटी में रहने वाले लोगों की आवारा कुत्तों से रक्षा करेंगी। टीम के लोगों ने बताया कि ये डंडे सिर्फ डराने के लिए हैं मारने के लिए नही।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सोसाइटी में सुबह दूध लेकर आ रहे व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना सीसीटीवी में कैद
जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में युवक मदर डेरी से दूध लेकर वापस आ रहा था। युवक जैसे ही सोसाइटी के अंदर पहुंचा आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्ते युवक पर हमलावर हो गए। इस दौरान युवक को बचाने के चक्कर में गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी में कैद में हो गई। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024