गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट टीम ने शरबत वितरण किया, ये कार्यक्रम प्रचंड गर्मी को देखते हुए निश्चित किया गया था। स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट क्लब ने निश्चित किया कि आज क्रिकेट नहीं खेला जाएगा, बल्कि शरबत वितरण किया जाएगा। जिससे आम जनमानस और राहगीरों को ठंडा दूध युक्त शरबत पिला कर गर्मी से राहत पहुंचायी जाए।
हजारों लोगों को बांटा शरबत
स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट क्लब की ओर से तय किए इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे से ही हो गई थी। इस दौरान अब तक हज़ारों लोगो कों शरबत का सेवन कराया गया है। आते जाते राहगीरों और खासतौर पर डिलीवरी बॉयज़ ने शरबत वितरण के कार्य को बहुत सरहाया गया। स्प्रिंग मीडोज़ क्रिकेट क्लब ने दो हजार लीटर से भी ज्यादा शरबत बांटा है।
बीते 3 साल से लगातार जारी है कार्यक्रम
क्रिकेट टीम के सदस्य संदीप गुप्ता और सुबीर ने कहा कि हम यह कार्य पिछले 3 सालों से लगातार कर रहे हैं और हम सफ़ाई का विशेष ध्यान रख कर यह कार्य करते हैं। भविष्य में भी प्रभु कृपया रहीं तों शरबत वितरण जारी रहेगा।
ये लोग रहे मौजूद
गंगा दशहरा के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में विकाश कटियार, प्रवीण मलिक, सुबीर, कुणाल, बापी, राज नारायण, सुरेंद्र, आकाश, अतानु, शुबरो, प्रशांत, विवेक, संदीप गुप्ता, संजीव, सुनील यादव, दीपांकर, सौरभ मण्डल, राजेश, अवनिश, मयंक, जय गुप्ता, नीतीश, गौरव, प्रदीप, कनहैया, कृशानू, प्रवीण कुमार, राहुल, श्रीकान्त, देवराज आदि लोग उपस्थित रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022