Noida: नोएडा- ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हादसों को रोकने के लिए स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से तय कर दी गई है। पहले दिन ही तय स्पीड से तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई हुई। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि 15 तारीख से स्पीड लिमिट नियम लागू हो गए थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। लेकिन ओवर स्पीड चलने पर वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 1 दिन में 468 ओवर स्पीड के चालान काटे गए हैं।
एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड इतनी तय
बता दें कि यमुना और नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।जबकि एलिवेटेड रोड पर छोटे वाहनों की गति सीमा 50 किमी और भारी वाहनों के 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। वहीं, रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 56 टी-प्वाइंट, सेक्टर 18 से सेक्टर 60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर 122 (एमपी रोड 3) पर वाहनों की गति सीमा 80 से घटाकर 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। इसके बावजूद ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024