Noida: कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण इस समय सड़क हादसे बढ़ गए हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम और कमी लाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यमुना एक्सप्रेस वे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी स्पीड लिमिट तय कर दी है। अगर कोई भी वाहन चालक स्पीड लिमिट तेजी से वाहन चलाएगा तो चालान काटने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
15 दिसंबर से नियम होगा लागू
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2024 तक भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घण्टा और हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घण्टा रफ्तार तय की गई है। तय स्पीड लिमिट से वाहन तेज चलाने पर कार्रवाई होगी। वहीं, यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024