लाखों की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था तस्करी

Noida: नोएडा पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 तस्करों को लाखों की अवैध की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 4 तस्कर फरार हैं। आरोपी ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर रही था।

35 लाख की अवैध शराब बरामद


सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हृदेश कटारिया के मुताबिक रविवार को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी मिली की तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सेक्टर 144 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह एक सदस्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी इन्दौर मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

चंडीगढ़ से मध्य प्रदेश ले जा रहा था शराब


आरोपी के कब्जे से ट्रक में विभिन्न ब्रांड की लगभग 35 लाख की शराब मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ़ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया वह कान्हा, इमरान, ओमप्रीत और रामगहलोत के साथ मिलकर तस्करी करता है। पुलिस इन लोगों की तलाश में जुट गई है।

By Super Admin | January 14, 2024 | 0 Comments

पुरुषों के साथ मिलकर महिलाएं कर रही थीं गांजे की तस्करी, कार सहित पूरा गैंग गिरफ्तार


Noida: थाना बिसरख पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा और कार बरामद किया है।

कार में मिले में 22 किलो गांजा


बिसरख पुलिस ने शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गांजा तस्कर मनोहर झा, सुमित कुमार, सुमित त्यागी, नेहा पत्नी हीरा लाल को को तिगरी कट से गिरफ्तार किया। इनकी निशादेही पर ममता पत्नी देवी दयाल व अनिता को एमनाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से कुल 22 किलो 300 ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला, कार स्विफ्ट व 4970 नकद रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने तस्करों को जब गिरफ्तार किया, जब ये लोग कार से गांजा लेकर कहीं जा रहे थे।

By Super Admin | January 21, 2024 | 0 Comments

50 हजार इनामी नशे का सौदागर गिरफ्तार, जानिए ट्रक ड्राइवर से कैसे बना अंतरराज्यी स्मगलर


Noida:
एसटीएफ ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रिंकू राठी उर्फ रिंकू चौधरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ को सूचना मिली कि रिंकू ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने जाल बिछाकर रिंकू राठी को गांव मलकपुर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1400 रुपये बरामद हुए हैं। तस्कर के खिलाफ अन्य राज्यों में कई केस दर्ज है।


ड्राइवर अमित के साथ मिलकर शुरू की थी तस्करी


एसटीएफ के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव सैदपुर निवासी रिंकू ने 1998 में मेरठ में एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर ट्रक चलाने का काम शुरू किया। इसके बाद 2010 में रिंकू ने हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में राठी कार्गो ट्रांसपोर्ट मूवर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी खोली। जिसमें मेरठ के इंचौली का रहने वाला अमित, रिंकू की ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था। अमित के संबंध अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों से थे। इसके बाद रिंकू और अमित ने अपनी गाड़ियों में अन्य सामान के साथ नशीली दवाओं, नशीले पदार्थ आदि की तस्करी करने लगे।


पहले ट्रक में नशीली दवाएं करता था सप्लाई


वर्ष 2018 में ट्रक में गद्दे भरकर कोलकाता ले जा रहा था। इसी ट्रक में उसने बरेली से नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला कफ सीरप की बड़ी खेप को भी लोड कर लिया। जिसे रास्ते में ही दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। 4 महीने जेल में रहने के बाद रिंकू ने गाजियाबाद में राठी ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल ली। इसके बाद वह हरियाणा के शराब तस्करों के साथ मिलकर चंडीगड़ में बनी शराब को गुजरात, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने लगा।


जेल में मनीष से दोस्ती के बाद गांजा तस्करी में उतरा


2021 में बिहार पुलिस ने राठी को फिर गिरफ्तार कर लिया। 2023 में झांसी की पुलिस ने पकड़ लिया। 2023 में ही रिंकू की पहचान हरियाणा के मनीष से हुई, जो आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर से गांजा तस्करी करता था। 2023 में ही बांदा जिले में बझेरू थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया और 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया।

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा, 5 लाख कैश के साथ शराब और स्मैक किया बरामद

Noida: लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर 58 पुलिस एवं एसएसटी टीम सोमवार को चेकिंग के दौरान एनआईबी कट सैक्टर 62 से 4 लाख 97 हजार 500 रूपये ईको स्पोर्ट बरामद किया है। यह कार गाजियाबाद निवासी माखनजीत सिंह अरौडा का है। बरामद पैसे के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


शराब तस्करों से 17 पेटी शराब बरामद


इसी तरह थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार देर रात शराब तस्कर सन्दीप, लवकुश को ग्राम चीरसी से घंघोला आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे 17 पेटी शराब और कार बरामद हुई है। इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले जुगेन्द्र उर्फ छोटे को डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14.67 ग्राम स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

नोएडा में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 7 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किए जाने वाली चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अवैध हथियार की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश जगत सिंह उर्फ चिन्टू और राहुल उर्फ गोविंदा को मदर डेयरी सेक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 03 तमंचे 315 बोर, 04 तमंचे 12 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

ऐसे देता था कारोबार को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, बदमाश जगत सिंह उर्फ चिन्टू और राहुल उर्फ गोविंद शातिर किस्म का अन्तर्राजीय अवैध अस्लाह तस्कर हैं, जो कि कई जिलो और राज्यो में घूम फिरकर अवैध हथियारों की तस्करी करता है। अभियुक्त तस्करी के दौरान 315 बोर के तमंचो को ग्राहकों को 7000 से 7500 रुपये की कीमत पर बेचता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Super Admin | April 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1