चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा, 5 लाख कैश के साथ शराब और स्मैक किया बरामद

Noida: लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर 58 पुलिस एवं एसएसटी टीम सोमवार को चेकिंग के दौरान एनआईबी कट सैक्टर 62 से 4 लाख 97 हजार 500 रूपये ईको स्पोर्ट बरामद किया है। यह कार गाजियाबाद निवासी माखनजीत सिंह अरौडा का है। बरामद पैसे के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


शराब तस्करों से 17 पेटी शराब बरामद


इसी तरह थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार देर रात शराब तस्कर सन्दीप, लवकुश को ग्राम चीरसी से घंघोला आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे 17 पेटी शराब और कार बरामद हुई है। इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले जुगेन्द्र उर्फ छोटे को डाढा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14.67 ग्राम स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1