New Delhi: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और कांग्रेस से चार बार विधायक रही किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी के साथ भाजपा में शामिल हो गई। किरण चौधरी ने बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लीं।
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि किरण और श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती हैं। अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है। '
कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित
उन्होंने आगे लिखा कि 'कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति केंद्रित हो गई है, जिसने अपने स्वार्थी व हितों के लिए पार्टी के हितों से समझौता किया है। मेरा लक्ष्य शुरू से ही अपने राज्य और अपने देश के लोगों की सेवा करना रहा है। लेकिन अब ऐसी बाधाओं की वजह से काम करने में असमर्थ हूं। मैं आगे देखने के लिए मजबूर हूं।'
बंसीलाल की पोती हैं श्रुति चौधरी
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल परिवार का अच्छा खासा प्रभाव था। बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी भी यहां से सांसद रह चुकी हैं। पिछले कुछ समय से किरण को लेकर सियायी गलियारों में अफवाहें और कयास तेज हो गए थे। लेकिन मंगलवार को उनके कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तस्वीर अब स्पष्ट हो गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024