क्रिकेटरों के नखरों पर BCCI की नकेल, कर दिया ऐसा ऐलान, घबरा गए पांड्या-ईशान

BCCI ने खिलाड़ियों के मनमाने रवैये को खत्म करने के लिए एक नया नियम बनाया है इसके तहत खिलाडियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर संकट मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात का दावा किया जा रहा है कि लगातार ईशान किशन BCCI के नियमों की अनदेखी कर रहे थे जिसके चलते ऐसा फैसला जय शाह ने लिया. जिसने कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी टेंशन में डाल दिया है. ऐसे में ये भी जानते है कि आखिर BCCI ने अचानक ये नियम क्यों बनाया है.

'बहानेबाजी नहीं होगी खिलाड़ियों की बर्दाश्त'


दरअसल IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और यहां खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों मिलती हैं। आईपीएल में खेलकर कई स्टार क्रिकेटर ने अपना करियर बनाया है। जिसके कारण खिलाड़ी फिट होने का बाद भी घरेलू क्रिकेट में खेलना पसंद नहीं करते हैं। निस कारण से BCCI ने ये फैसला लिया है जिसके अनुसार भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ख‍िलाड़‍ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा और BCCI इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी। फिर चाहे वो स्टार खिलाड़ी, विराट कोहली या मोहम्मद शमी ही क्यों ना हों।

जय शाह ने सेलेक्टर्स, कोच, कैप्टन को दिए पावर


BCCI सचिव जय शाह ने राजकोट टेस्ट मैच से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था। जय शाह ने कहा "कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा" बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा।" साथ ही कहा "कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है, तो चीफ सेलेक्टर्स के चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी और यदि सेलेक्टर्स के चेयरमैन (अजीत अगरकर), आपके कोच (राहुल द्रव‍िड़) और आपके कप्तान (रोहित शर्मा) इसके लिए कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल से क्रिकेट खेलना होगा।"

केवल IPL में खेलने वाले खिलाडियों को कड़ा संदेश


BCCI के इस नये नियम के ऐलान के साथ ही ईशान किशन, कुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे खिलाडियों को जो सीधे आईपीएल खेलने के लिए उतरते हैं उनको एक स्पष्ट संदेश मिल गया है कि उनको भी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलना होगा। वहीं BCCI के इस नियम की सराहना भी होनी चाहिए क्योंकि डोमेस्ट‍िक रेड बॉल क्रिकेट से स्टार ख‍िलाड़ियों का मोह भी खत्म होता जा रहा है।

NCA की सलाह के अनुसार ही होती हैं चीजें


जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा "कि यह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी की गाइडेंस के अनुसार होना था, एनसीए से हमें जो भी सलाह मिलती है। उसी के अनुसार चीजें होती हैं।" साथ ही जय शाह ने कहा "कि मान लीजिए किसी ख‍िलाड़ी की बॉडी व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट को संभालने में सक्षम नहीं है, फिर हम जबरन ख‍िलाड़ी पर कुछ भी थोपना नहीं चाहते हैं। यह नियम यह उन पर लागू होता है, जो फिट और यंग हैं। हम किसी के नखरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह संदेश सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए है।"

By Super Admin | February 16, 2024 | 0 Comments

अनंंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में क्रिकेट स्टार्स के स्टाइल के आगे बॉलीवुड पड़ गया फीका!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड जगत के सितारों ने ग्लैमरस अंदाज दिखाया, तो क्रिकेट स्टार्स ने अपने फैशन सेंस से सभी को क्लीन बोल्ड कर दिया। अंबानी परिवार की मुंबई इंडियंस टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ ही कई क्रिकेट स्टार्स ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत की।

महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे। धोनी फैमिली ने येलो थीम फॉलो की थी। माही अपने इस लुक में काफी कमाल दिख रहे थे।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर मीडिया के सामने नहीं दिखाई दिए। लेकिन शादी समारोह के दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार रजनीकांत, अभिषेक बच्चन और बाकी मेहमानों से मिलते हुए देखा गया।

हार्दिक पांड्या काफी ग्लैमरस अंदाज में अपने भाई कृणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी में पहुंचे थे। उनके साथ ही ईशान किशन भी दिखाई दिए। इस मौके पर भी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा दिखाई नहीं दी, जिसके बाद फैंस कपल के तलाक की खबर को सही मान रहे हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी वाइफ अथिया शेट्टी और शेट्टी परिवार संग शादी में पहुंचे थे। इस दौरान कपल साथ में काफी प्यारे लग रहे थे।

टी-20 विश्वकप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहने वाले जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ के साथ शादी में पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने ‘बूम-बूम’ के नारे लगाए।

सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी संग शादी में पहुंचे। तो हाल ही में टीम इंडिया के नए कोच बने गौतम गंभीर भी शादी पत्नी संग शादी में पहुंचे।

टी-20 विश्वकप में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल भी अपनी वाइफ के साथ अनंत और राधिका की शादी की हिस्सा बने। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शादी में पहुंचे।

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1