Greater Noida: सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट 4 में एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित होगा। श्री श्याम सेवा परिवार संस्था शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में भजन सम्राट प्रस्तुति देंगे. श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि 3 सितंबर को शाम 5:00 बजे से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट 4 में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ,मुकेश बागड़ा, भावना स्वरांजली अपने भजनों से लोगों को मंत्र मुक्त करेंगे।
100 फीट लंबा मंच तैयार
मुकुल गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। करीब 100 फीट लंबा मंच पर तैयार किया गया है, जो 40 फीट ऊंचा भी होगा ।सभी लोगों के लिए इसमें एंट्री फ्री होगी ।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे रामलीला ग्राउंड में और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । अलग से 100 सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस भी मौके पर तैनात रहेगी। इस दौरान छप्पन भोग और आने वाले सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था रहेगी।
पांच हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद
संस्था के सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से सबसे पहले निशान यात्रा प्रारंभ होगी, जो कि ग्रेटर नोएडा के शक्ति मंदिर साइट 4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
कन्हैयालाल मित्तल देंगे प्रस्तुति
गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है । खाटू श्याम जाने वाला प्रेमी उनके भजनों को जरूर गुनगुनाते हैं। इसके अलावा 2022 के इलेक्शन से पहले उनके द्वारा गया गया गीत जो राम को लाए हैं, हम उनको लेंगे काफी फेमस हुआ था। संस्था पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024