पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, शूटआउट में हुआ ऐसा अंजाम…

पुलिस रात के समय सैथली दयानगर पुलिया के पास गश्त लगा रही थी. चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब संदिग्ध को रात में अकेले दयानगर तेल मिल के पास से गुजरते देखा तो रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश ने देसी बंदूक से गोली चलाना शुरु कर दी.

Gaziabad: ग़ाज़ियाबाद में मुरादनगर की जारचा थाना पुलिस नियमित चेकिंग अभियान पर दयानगर से तेल मिल की तरफ जाने वाली सड़क पर गश्त लगा रही थी. इस दौरान सामने से एक शख्स को आता देख जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो Hero Splender+ (Black Colour) का इस्तेमाल कर रहे जावेद ने बाइक भगाना शुरू कर दिया.

पीछा करते हुए पुलिस की टीम जब संदिग्ध को घेरने लगी, तब खुद को घिरता देख जावेद ने पुलिस पर देसी बंदूक से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध के पैरों पर गोली मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया. पुलिस ने तुरंत अरोपी को हिरासत में लेते हुए उसको मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा.

आधा दर्जन केस में वांछित

आरोपी जावेद को जब जारचा थाने की पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कि तो पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही कई मामलों में आधे-दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी तमंचा और 315 बोर की एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने बाइक को भी अपने हिरासत में लेते हुए रजिस्ट्री के कागजात खंगालने और आरोपी पर विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है. साथ ही साथ आरोपी के पुराने केस पर भी जानकारी जमा कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1