नोएडा में सड़क हादसों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। साल 2024 के छह महीने जनवरी से जून 2024 तक 558 सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें 227 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 460 लोग घायल हुए। इसकी एक बड़ी वजह नोएडा में बने 36 अवैध कट और ब्लैक स्पॉट है। इनको बंद करने या दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। डीएम ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, तीनों प्राधिकरण को जनपद में बने अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कहा है।
पांच सालों का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने
दरअसल बीते पांच सालों का आंकड़ा देखें तो 2020 में 12 महीनों में 380 लोगों की मौत हुई। इसी क्रम में 2021 में 368, 2022 में 437 और 2023 में 470 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए। वही डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने कहा कि जिले में 11 ब्लैक स्पोर्ट पॉइंट हैं। हादसे पर रोक लगाने के लिए बैठक की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024