Yamuna Expressway पर सफर करने वालों को झटका, बढ़ गए इतने दाम, आप भी जानें

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को अब पहले से ज्यादा टोल टैक्स भरना पड़ेगा. क्योंकि अब टोल टैक्स में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. ये फैसला यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की गुरुवार को हुई 82वीं बैठक में लिया गया. सूत्रों की मानें तो नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे को ताज एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है. इस पर टोल टैक्स की दरें ढाई साल बाद बढ़ाई गई हैं. इससे पहले टोल टैक्स में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी. बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर रोजाना 35,000 लोग आते-जाते हैं. तो वहीं वीकेंड पर ये आंकड़ा 50,000 तक पहुंच जाता है. टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के बाद अब यमुना एक्सप्रेस वे से आने-जाने वाले लोगों को और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

बढ़ी दरों से दिया जाएगा किसानों का बचा हुआ मुआवजा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल टैक्स की दरें नियम के अनुसार हर साल बढ़ाई जाती हैं. वहीं गुरुवार को हुई मीटिंग में बढ़ाई गई दरें शासन के अनुमोदन के बाद लागू कर दी जाएंगी. वहीं एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का किसानों को 64 प्रतिशत का मुआवजा अब तक नहीं दिया जा सका था. जिसके बाद अब टोल की बढ़ी दरों से मिलने वाली रकम से किसानों का बचा हुआ मुआवजा भी दिया जाएगा.

1 अक्टूबर से नई दरें हो जाएंगी लागू
टोल टैक्स की नई दर 1 अक्टूबर से लागू होने के बाद अगर आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार से जाते हैं. तो पहले जहां आपको 270 रुपए देने पड़ते थे, वहीं अब आपको 295 रुपये चुकाने पड़ेंगे. तो वहीं जहां बसों को पहले 895 रुपये देने होते थे, उन्हें अब 935 रुपए देने होंगे. जबकि ओवरसाइज वाहनों को टोल टैक्स पहले 1760 रुपए था वो अब 1835 रुपये देना होगा.

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1