Noida: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले नोएडा में राम भक्तों की ओर शोभा और कलश यात्रा निकाली जा रही है। जिसे देखते हुए जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे अव्यवस्था न फैले।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही शोभा यात्रा में राम नाम के जयकारों गूज रहे हैं। वहीं, सड़कों पर भक्त राम का नाम लेकर झूमते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस शोभा यात्रा में हजारों कार्यकर्ता मौजूद मौजूद हैं। बैंड बाजा, डीजे और राम नाम की धुन के साथ निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा से नोएडा पूरा राममय नजर आ रहा है। शोभा यात्रा के साथ पुलिस प्रशासन भी चल रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024