ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा विश्वविघालय की छात्रा ने कांस्य पदक हासिल किया है। ओडिशा में हुई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा अनन्या चौहान ने अंडर 30 सीनियर महिला कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में लगभग 50 टीमों और 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
अक्टूबर में नेपाल में दिखाएंगी ताइक्वांडो का जलवा
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ प्रमोद कुमार और डायरेक्टर डॉ कपिल दवे ने बताया कि अनन्या चौहान विश्वविद्यालय से बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) की पढ़ाई कर रही है। इससे पहले राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था।
ये भी पढ़ें गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बाहर स्टंट करती थार का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा 32500 का चालान
अनन्या चौहान को जी-2 अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है, जो अक्टूबर 2024 में नेपाल के पोखरा में होने वाली है। शारदा विश्विद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद ने खेल विभाग के स्टाफ को बधाई दी और कहा कि अन्नया चौहान इस यात्रा में उनके कौशल दृढ़ता और योगदान का एक उल्लेखनीय प्रमाण है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022