Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम में शनिवार को सिटी पार्क और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। एसीईओ ने सिटी पार्क में बने फुटपाथ के किनारे लो हाइट की डिजाइनर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षण के दौरान कुछ जगह फुटपाथ टूट पाया, उसे रिपेयर करने और पार्क में बने जिम व झूलों को भी मेनटेन करने के निर्देश दिए।
फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी का लिया जायजा
इसके बाद एसीईओ ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम में रविवार से आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट की फाइनल तैयारी का जायजा लिया । टूर्नामेंट से जुड़ी तैयारी के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन, वरिष्ठ प्रबंधक वाईपी सिंह, प्रबंधक हरे कृष्णा चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Greater noida: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे मैच
बता दें कि आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है। प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ से मीटिंग के दौरान आरपी सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इकलौता टेस्ट मैच, 9 सिंतबर से खेला जाना था। लेकिन सही व्यवस्थाएं न होने के चलते खेल दूसरे दिन हो पाना भी मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। जिसको लेकर 'एक्टिव सिटीजन टीम' ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी को लेटर लिखा है।
मैच में हो रही अव्यवस्था के खिलाफ उठाई आवाज
ग्रेटर नोएडा में खिली धूप के बीच भी दूसरे दिन मैच शुरु न होने को लेकर ऑथारिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसको लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी के नाम लेटर लिखा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्रेटर नोएडा शहर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन होना शहरवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। लेकिन जिस प्रकार से मैच को लेकर व्यवस्थाएं की गई है उससे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर शहर की छवि धूमिल हो रही है जो की चिंता का विषय है।
‘उचित कदम उठाएं, मैच को संपन्न कराएं’
इसी के साथ ही लेटर के माध्यम से कहा गया कि खेल प्रेमियों और शहरवासियों की तरफ से एक्टिव सिटीजन टीम निवेदन करती है कि तत्काल उचित कदम उठाते हुए मैच को संपन्न कराया जाए। जिससे भविष्य में यहां इंटरनेशनल मैच होते रहे और नई प्रतिभाएं प्रेरित होकर शहर का नाम रौशन करें।
क्या दोषी को मिलेगी सजा?
इंटरनेशनल मैच को लेकर लगातार पूरी तैयारियों की बात कही गई। लेकिन प्रैक्टिस सेंसश के समय से ही प्रशासन की पोल खुलने लगी थी। एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से भी कहा गया कि जिसे आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनसे कहां गलती हुई, इसका अवलोकन किया जाए। तो शहर के तमाम लोग भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी दोषी को सजा देगी।
Greater Noida: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 9 अगस्त से भारत में अपना टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के साथ नहीं, बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। 9 से 13 सितंबर तक कीवी टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। क्रिकेट प्रेमी इस मैच का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं, यानि मैच को देखने के लिए फी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
फ्री में इंटरनेशनल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं फैंस
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट मैच का लुफ्त दर्शक फ्री में उठा सकेंगे। फ्री में मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पर टिकट काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही स्टेडियम के बाहर भी कई काउंटर होंगे। जहां दर्शक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंटर के लिए वेबसाइट और जगह का चयन किया जा रहा है। आने वाले एक-दो दिन में वेबसाइट और काउंटर की जानकारी जारी कर दी जाएगी। बताया गया है कि स्टेडियम में पहुंचने वाले हर क्रिकेट प्रेमियों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। रजिस्ट्रेशन का मकसद सुरक्षा को बताया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि फ्री एंट्री के चलते दर्शकों की गिनती को नहीं आंका जा सकता है। लेकिन दर्शकों की जानकारी होने पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा।
8 बजे से दर्शकों को मिलेगी एंट्री
जानकारी के मुताबिक, दोनों टीमें 9 बजें स्टेडियम पहुंचेगी, लेकिन दर्शकों को 8 बजे से एंट्री मिलने लगेगी। हालांकि, टीम के आने के दौरान दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। वीवीआइपी और खिलाड़ी का प्रवेश एक ही गेट से होगा। मैच सुबह 10 से पांच बजे तक मैच होगा।
IPL में भी मिल सकता है नोएडा को फायदा!
स्टेडियम में प्रवेश के लिए दर्शकों को रजिस्ट्रेशन के समय मिले कोड को दिखाना होगा। माना जा रहा है कि इंटरनेशनल टेस्ट मैच के सफल आयोजन के बाद 12 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में आने वाले समय में 25 हजार दर्शक मैच का लुफ्त उठा पाएंगे। साथ ही दिल्ली के नजदीक होने के कारण यहां आईपीएल मैच मिलने की संभावनाएं भी हो सकती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024