Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान हैं। सीवर लाइन ओवरफ्लो होने की वजह से आस-पास के घरों में रहने वाले लोग डेंगू के साथ तमाम तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
पिछने 4 महीने से हो रहा सीवर ओवरफ्लो
सेक्टर बीटा-1 के निवासियों ने बताया कि पिछले तीन से चार महीने से सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रही है। अधिकारियों को सूचना देने पर वो यहां आते हैं, फोटो खींचकर चले जाते हैं। लेकिन निवासियों को महीनों से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने ये भी शिकायत की है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को फोन और ग्रुप के माध्यम से लगातार इस बारे में बता रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।
क्या बोले निवासी?
समस्या को लेकर मौजूद निवासियों ने कहा कि इस गंदगी की वजह से तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं। ओवर फ्लों की वजह से फैल रही गंदगी के चलते रास्ते में खड़ा होना भी तक मुश्किल है। वहीं, एक निवासी ने कहा कि इस गंदगी को देखकर नहीं लग रहा है कि शहर में रह रहे हैं। इससे बेहतर है कि गांव में रह लें। वहीं नाराजगी जाहिर करते हुए ये भी कहा कि जिन अधिकारियों से इसको लेकर शिकायत की है, अगर ये उनके बस की बात नहीं है, तो साफ शब्दों में बता दें, ताकि हम उससे ऊपर शिकायत करें।
कब होगा समस्या का समाधान?
सेक्टर बीटा-1 की सीवर ओवरफ्लो समस्या को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को लेटर लिखा और समस्या के समाधान को लेकर सवाल पूछा। ज्ञापन में हरेन्द्र भाटी की ओर से पूछा गया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी बताएं सेक्टर वासियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से कब तक निजात मिलेगी?
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022