पोर्श हो या स्कॉर्पियो, नोएडा में चल रहा तगड़ा चेकिंग अभियान, एडिशनल DCP खुद मौके पर मौजूद, जानिए क्या है वजह?

Noida: नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को एक्सप्रेस-वे और उसके आस-पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने आम से लेकर लग्जरी वाहनों की चेकिंग की।

PM मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा के दौरे की सुरक्षा को लेकर है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में है। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां प्रशासन की तरफ से तेजी से शुरु कर दी गई हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र खुद टीम के साथ चेकिंग के लिए मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को साफ दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इसी के साथ ही एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने भी संबंधित पुलिस कर्मियों को व्यवस्था को लेकर तमाम निर्देश दिए हैं।

11 सिंतबर को पीएम मोदी आने वाले हैं ग्रेटर नोएडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं। पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में 'सेमीकोन इंडिया 2024' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसलिए पुलिस अभी से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। वैसे खबर ये भी है, पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

By Super Admin | September 08, 2024 | 0 Comments

पीएम मोदी के दौरे से पहले CM योगी ने किया एक्सपो मार्ट का निरीक्षण, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को जेवर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया, इसके बाद वो एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने निकले। सीएम योगी ने अधिकारियों से एक्सपो मार्ट की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। अब सीएम योगी जीबीयू के लिए रवाना हो चुके हैं।

एक्सपोर्ट मार्ट का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट की निरीक्षण और बैठक कार्य करने के बाद भारी बारिश के बीच एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां उन्होंने एस्कपो मार्ट का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा और व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक को लेकर इंतजाम के बार में जाना और दिशानिर्देश भी दिए।

अधिकारियों संग होगी समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट का मुआयना किया, जिसके बाद वो जीबीयू के लिए रवाना हुए हैं। आज सीएम योगी तीनों प्राधिकरणों के सीईओ के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ कहां करेंगे रात्रि विश्राम?

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को पीएम मोदी के साथ सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे। वो मंगलवार रात्रि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में विश्राम करेंगे। आपको बता दें, जेवर एयरपोर्ट पर लैंड करने के साथ ही सीएम योगी ने एयरपोर्ट की भी निरीक्षण किया था और अधिकारियों संग मीटिंग की थी। जेवर एयरपोर्ट सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ग्रेटर नोएडा के लिए बुधवार का दिन काफी बड़ा है। सेमीकॉन इंडिया 2024 की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आयोजन में 4 लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। करीब 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में लगे हैं। इंटरनेशनल इवेंट को देखते हुए पुलिस की तरफ से इंग्लिश स्पीकिंग कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

India बनेगा Semiconductor का हब, ताइवान तक छिड़ी चर्चा, चंद घण्टों में PM मोदी करेंगे Semicon India 2024 का उद्घाटन

भारत को दुनिया का सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने वाले है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी.

कल मैं सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा- पीएम मोदी
मंगलवार को किए अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘कल, 11 सितंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे, मैं सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा. जैसा कि भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है. सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा. इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ होगा.’ वर्तमान में सबसे अधिक सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश ताइवान है. जिस पर चीन अपना हक जताता रहता है.

दुनिया में सेमीकंडक्टर का हब है ताइवान
वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर फाउंड्री ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड है. जो कि दुनिया के सबसे उन्नत सेमीकंडक्टर का लगभग 90 प्रतिशत उत्पादन करती है. भारत भी वर्तमान में सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान पर ही निर्भर है. इसका इस्तेमाल वाहनों से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में किया जाता है. अब सेमीकंडक्टर के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहा है. जिसके लिए बुधवार को पीएम मोदी पहला कदम उठाएंगे.

सेमीकंडक्टर प्लांट्स में 2.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश
सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए भारत में छह प्लांट लगाए जाएंगे. जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाएंगे. इनमें अदाणी ग्रुप और टावर सेमीकंडक्टर प्लांट, माइक्रोन ओएसएटी प्लांट, टाटा-पीएसएमसी सेमीकंडक्टर प्लांट, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर प्लांट, सीजी पावर साणंद ओएसएटी प्लांट, कायन्स सेमीकॉन प्लांट शामिल हैं. इन 6 सेमीकंडक्टर प्लान्ट्स को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. इन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अलग-अलग कंपनियों द्वारा करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ विषय पर किया जा रहा है. तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है.

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

LIVE; इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया उद्घाटन

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का प्रतीक भेंट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

https://www.youtube.com/embed/_fYOstsKi6I

पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एक्सपो मार्ट के आसपास 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। जिनमें 9 डीसीपी, 10 एडीसीपी, 20 एसीपी रैंक अधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरा पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद। इस तीन दिवसीय कार्यक्र में 26 देशों के प्रदर्शक और 50 हजार विजिटर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी
यूपी ट्रेड शो 2024 के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन के कारण वैश्विक पटल पर ब्रांड यूपी का बड़े स्तर पर प्रचार व प्रसार हो सकेगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि सेमीकॉन इंडिया 2024 के अंतर्गत 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे. पहले दिन 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा. भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा. दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे. वहीं अंतिम दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की जर्नी पर प्रस्तुतीकरण होगा. आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा।

यूपी सरकार ने बनाया पवेलियन
 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) में प्रतिभाग कर रहे हैं. विभाग की ओर से 145 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जा रहा है, जो प्रदेश की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर व चिप निर्माण के क्षेत्र में सेक्टर फेवरिंग नीतियों का प्रमोशन करेगा। साथ ही, यहां इन्वेस्टर्स के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही दो सेशंस में बुधवार को सीएम योगी भी हिस्सा लेंगे. सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन, इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेले में से एक हैं. सेमीकॉन इंडिया के अब तक के विभिन्न संस्करणों में 200 से अधिक कंपनियों के 24 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले चुके हैं. अन्य सभी सेमीकॉन एक्सपोजिशन की तरह सेमीकॉन इंडिया भी व्यापक प्रदर्शनियों, सूचनाप्रद कार्यक्रमों और अद्वितीय नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा. इसमें विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा, जो यहां लोकल लीडर्स और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

भारत के लिए चिप सिर्फ टेक्नॉलोजी नहीं, यह करोड़ों उम्मीदों को पूरा करने का माध्यमः पीएम मोदी

Greater Noida:  सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट से पीएम मोदी चोपर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश, जहां ग्लोबस सेमीकंडक्टर से जुड़ा यह आयोजन हो रहा है। यह सही समय है भारत में आने के लिए। हम सेमीकंडक्टर से जुड़े ढांचे पर भी फोकस कर रहे हैं। यह त्रिआयामी है, जिसमें सुधारवादी सरकार, बढ़ता मैन्यूफैक्चिंग बेस, तीसरा उभरता बाजार, एक ऐसा बाजार जो तकनीक का स्वाद जानता है। थ्रीडी पावर ऐसा बेस जो कहीं भी मिलना मुश्किल है।

पीएम ने कहा कि भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नॉलोजी भर नहीं है। यह करोडों उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पबिल्क इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। कोरोना में जब दुनिया के मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गए तो भारत की बैंकिंग व्यवस्था ने शानदार काम किया था।

भारत का मंत्र है चिप की संख्या बढ़ाना
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का मंत्र है चिप की संख्या बढ़ाना, भारत में उत्पादन बढ़ाना। हमने सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ाने में कदम उठाए। 50 फीसदी सहायता भारत सरकार दे रही है। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं। नीतियों के कारण ही कम समय में 1.5 ट्रिलियन से ज्यादा के निवेश हो चुके हैं। आज कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। सेमीकॉन आयोजन भी अद्भुत योजना है। उत्पादन के लिए वित्तीय सहायता दिया जा रहा है।

भारत 5 जी हैंडसेट का सबसे बड़ा बाजार
पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। इसी वर्ष इंटो पैसिफिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउसिंल का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है। हाल ही में हमने जापान और सिंगापुर सहित कई देशों के साथ समझौते हस्ताक्षर किए। अमेरिका के साथ ही सहयोग लगातार बढ़ रहा है। ऐसे लोग डिजिटल इंडिया मिशन का अध्यन करें। अभी एक ताजा रिपोर्ट आई है भारत 5जी हैंडसेट का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है। दो साल पहले ही रोल आउट शुरू किया था।

आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-योगी
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया-2024 आयोजन भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सैंमसंग ने अपनी यूनिट की स्थापना के लिए निवेश नोएडा में ही किया है। यूपी पहले से ही वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के रूप में स्थापित हो रहा है। प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। सेमीकंडक्टर, आईटीसी, डाटा सेंटर, डिफेंस एंड एयरोस्पेश, ईवी, वेयर हाउसिंग, एमएसएमई, टेक्सटाइल एंड टूरिज्म से संबंधित 27 नीतियां पहले से लागू हैं। सिंगल विंडो निवेश के माध्यम से 450 से अधिक ऑन लाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं।  देश की मोबाइल विनिर्माण के 55% का मोबाइल कंपोनेंट के 50% उत्पादन यूपी में हो रहा है।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1