Greater Noida: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी से बने पति सचिन मीणा के साथ रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिन सीमा-सचिन मीणा का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें फॉलोअर्स के साथ दोनों का इंटेरैक्शन हुआ। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया तो सीमा को गुस्सा आ गया। सीमा हैदर ने वीडियो में यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई।
मां-बेटे की जोड़ी बताने पर भड़की
दरअसल, एक यूजर ने कमेंट कर सचिन-सीमा की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता दिया था। इसके बाद सीमा ने वीडियो में ही कमेंट पर करारा पलटवार किया। सीमा ने कहा कि मां-बेटे बताकर आप अपनी औकात बता रहे हो। हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारे बीच सब कुछ होता है। हम एक रिश्ते में हैं।
सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल में शिकायत
बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित काठमांडू के पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में सीमा हैदर के बच्चों को अवैध रूप से बंधक बनाने, उनका धर्म परिवर्तन करने और अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप लगाए गए हैं। जिससे सीमा और सचिन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024