Noida: सीमा हैदर और सचिन मीणा की पबजी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने वाले अमित जॉनी को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के टाइटल कराची टू नोएडा को निरस्त कर दिया गया है।
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोशियेशन ने कराची टू नोएडा फिल्म टाइटल को निरस्त कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर की लव स्टोरी पर जॉनी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता अमित जानी फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने कराची टू नोएडा टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन कराया था । अमित जानी ने इस फिल्म में सीमा हैदर को भी काम करने का ऑफर दिया था पहले तो सीमा हैदर ने ऑफर स्वीकार कर लिया था लेकिन जांच एजेंसियों से क्लीनचिट न मिलने के कारण बाद में मना कर दिया था। अमित जानी ने फिल्म का पोस्टर जारी कर शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उन्होंने फिल्म का एक गाना भी शूट किया था जो सोशल मीडिया पर बाहर आया था।
मनसे का डर दिखा कर निरस्त किया टाइटल
फिल्म का टाइटल निरस्त करने के बाद अमित जानी ने आरोप लगाया है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल ने फोन करके मुंबई आने के लिए मना किया है। इसके साथ कहा कि आप मुंबई आएंगे तो मनसे उनके कार्यालय में तोड़फोड़ करेगी।
चांदनी चौक टू चाइना बन सकती है तो कराची टू नोएडा क्यों नहीं
अमित जानी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को फिल्म टाइटल रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस ली गई थी उसके बाद टालते रहे। अब मुंबई के बड़े प्रोडक्शन हाउस से बड़ी फिल्म हाथ से ना निकल जाए इसलिए उनके टाइटल को मनसे का डर दिखाकर निरस्त कर दिया है। अमित जानी ने मेल लिखकर पूछा है कि जब चांदनी चौक टू चीन बन सकती है तो कराची तो नोएडा फिल्म क्यों नहीं बन सकती।
Greater Noida: पाकिस्तानी से 4 बच्चों के साथ प्रेमी सचिन मीणा के घर आई सीमा हैदर को अब अपने सपनों का घर मिल गया है। सीमा और सचिन मीणा का रबूपुरा में नया घर बनकर तैयार हो गया है। जिसका मंगलवार को सीमा-सचिन और सुप्रीमकोर्ट के वकील एपी सिंह ने उद्घाटन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ सीमा हैदर ने गृह प्रवेश किया। इस मौके पर सीमा हैदर भारतीय वेशभूषण में काफी सुंदर दिख रही थी। बता दें कि सीमा हैदर नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रख रही हैं।
अपनी कमाई से बनवाया घर
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी कमाई से ये घर बनवाया है। इससे पहले सचिन का जो घर था, उसे पूरी तरह से मरम्मत करवाया है। अब नए घर में सीमा हैदर देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाई है। इसके साथ ही नए फर्नीचर भी मंगाएं है।
सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित
गृह प्रवेश के बाद एपी सिंह और सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी लड़कियों का भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि सीमा-सचिन की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की जांच पर भी उन्हें भरोसा है। वहीं, एपी सिंह सेम सेक्स मैरिज पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान सीमा हैदर ने भक्ति गीत भी गाकर सुनाया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि हम अपना नया घर बनाएंगे। वीडियो में सीमा और सचिन मीणा ईंट तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।
सीमा और सचिन की लव स्टोरी
गौरतलब है कि 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।
Greater Noida: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में करीब 6 महीने से हंसी-खुशी रह रही हैं। सीमा हैदर का सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सपोर्ट कर रहे हैं। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने के एपी सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीमा और एपी सिंह ने जानकारी दी।
नागरिकता के लिए आईसीजे में करेंगी अपील
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए वकील एपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है, जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर रोड़े अटका रहा है. गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
एपी सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा के जो भी डॉक्यूमेंट हैं, वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है. लेकिन पाकिस्तानी अथॉरिटी को जो जांच करके भेजनी है, उसी में देरी हो रही है।
Noida: पाकिस्तान से प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। अब पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने सीमा हैदर, सचिन मीणा सहित शादी कराने वाले पंडित को समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी।
पाकिस्तानी पति की ओर पानीपत के अधिवक्ता ने दायर की याचिका
पानीपत के अधिवक्ता मोमिन मलिक की ओर मामले में याचिका दायर की गई थी। मोमिन ने बताया कि सीमा और सचिन मीणा की हाल में मनाई गई शादी की सालगिरह को अदालत में चुनौती दी गई है। इस कार्यक्रम में जो लोग शामिल हुए हैं, उनको भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन आदि को अदालत में चुनौती दी है। मोमिन ने बताया कि सीमा को अदालत में यह साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया? इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म भी इस प्रकार नहीं बदला जा सकता है। जिन लोगों को समन जारी किया है, उन्हें सुनवाई की तारीख को अदालत में हाजिर होना है।
वहीं, सीमा के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि वह देश जिसके साथ शत्रुता पूर्ण संबंध हैं, उस देश के नागरिक की याचिका अदालत में नहीं जा सकती है। अदालत में सभी तथ्य रखे जाएंगे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022