Noida: सोसाइटीज में अव्यवस्था के चलते लोग परेशान रहते हैं। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में प्रदर्शन चलता ही रहता है। इन सोसायटियों में रहने वाले लोग ही नहीं परेशान, बल्कि यहां काम करने वाले कर्मचारी भी बिल्डर के मनमाने रवैये से मुश्किल में हैं। आलम ये है कि काम करने के बाद भी इन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। लेकिन इनके सुनने वाला कोई नहीं है। NOW NOIDA ने पिछले दिनों कुछ सोसायटी में सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिए जाने की खबर दिखाई थी। अब एक नाम गिरामी सोसायटी में गार्ड्स की सैलरी नहीं दी जा रही है। जिसके चलते यहां तैनात सुरक्षाकर्मी हड़ताल करने को मजबूर हैं।
पिछले दो महीने से नहीं मिला वेतन
बिसरख थाना क्षेत्र स्थित महागुन मायवुड्स सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वो अब प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सवाल ये कि जब सुरक्षाकर्मी ही हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, तो सोसायटी की सुरक्षा का क्या होगा।
झूठा आश्वासन देने का आरोप
सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन झूठा आश्वासन मेंटिनेंस विभाग की तरफ से जरुर उन्हें रोजाना मिल जाता है। जब गार्ड्स अपनी सैलरी की बात करते हैं तो उन्हें जल्द सैलरी देने की बात कही दी जाती है। ये आरोप वहां काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों का है। रोज नए-नए बहान सुनकर परेशान हो चुके सुरक्षाकर्मियों ने महागुन मायवुड्स सोसायटी के गेट के सामने हड़ताल किया।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर सिक्योरिटी गार्ड ने हड़ताल शुरू कर दी। फ्यूजन होम्स सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारी बृहस्पतिवार सुबह कुछ देर के लिए सोसाइटी का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिससे निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, करीब तीन घंटे बाद बिल्डर ने जल्द वेतन देने का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म कराई।
बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी
फ्यूजन होम्स सोसाइटी के लोगों ने बतायाकि सोसाइटी में करीब 50 गार्ड अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे शिफ्ट बदलने के समय सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया। गेट पर प्रवेश के दौरान किसी से पूछताछ नहीं की और रजिस्ट्र में प्रवेश दर्ज भी नहीं किया, लोग बिना रोकटोक अंदर आने-जाने लगे थे। बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने सोसाइटी का मुख्य गेट बंद कर दिया ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024