Greater Noida में फिर हिट एंड रन: एक्सयूवी से सुरक्षाकर्मी को घसीटता रहा, इलाज के दौरान मौत

Greater Noida: बीते एक डेढ़ हफ्ते में शहर में हिट एंड रन की तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। जहां ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मी को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार एक्सयूवी ड्राइवर कई मीटर तक सुरक्षार्मी को घसीटते ले गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाए गये सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिट एंड रन की एक और घटना

शहर में लगातार हिट एंड रन की घटना सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित सनट्वीलाइट सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश उस समय हिट एंड रन का शिकार हो गये, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने रूम पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक्सयूवी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। एक्सयूवी चालक टक्कर मारने के बाद अपनी कार को नहीं रोका, बल्कि कई मीटर तक उन्हें घसीटते ले गया। जिससे मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मुकेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कब-कब हुई हिट एंड रन की घटना

दिवाली की रात दो अलग-अलग इलाके से हिट एंड रन की घटना घटी थी। इस घटना में एक युवक की जान चली गई थी।

By Super Admin | November 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1