Noida: थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में दिनदहाड़े आईआईटी कंपनी में नौकरी करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
थाना सेक्टर 58 पुलिस को शनिवार को युवती ने दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को चाय पीने के लिए ऑफिस से स्टेलर पार्क सेक्टर 62 नोएडा आई थी। लौटते समय कार सवार दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और कार में बैठाने का प्रयास किया। वही जब कंपनी के मैनेजर गगन आहूजा मदद के लिए आए तो मनचलों ने उनकी गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने युवती की शिकायत पर और गाड़ी के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस ने रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर युवती के साथ छेड़खानी करने वाले मनीष नेगी और पंकज कुमार को ग्राम नवादा चौराहा सेक्टर 62 से गिरफ्तार कर लिया है।
Noida: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है।
ड्यूटी जा रहे व्यक्ति का छीना था मोबाइल
गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को वह वह ड्यूटी जा रहा था. रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लड़कों ने उसके फोन पर झपट्टा मार छीन लिया। शिकायत के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सूनसान जगह पर करते थे छिनैती
थाना फेस 2 पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की लोकेशन से ट्रेस कर मोनू, बादल को सोमवार को सेक्टर 81 स्थित भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े झपट्टामारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। ये सभी मोबाइल उन्होंने छीने हुए हैं।
Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 6 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने रविवार को डी पार्क के पास 1 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 59 से चोरी किया था आईफोन
जानकारी के मुताबिक कर्मवीर मण्डल उर्फ कर्मा शातिर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से उसका मोबाइल चोरी कर लेता था। पुलिस की पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि 27 अगस्त को आईजोन सेक्टर 62 के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से एक मोबाइल चोरी किया है, इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज था। अन्य मोबाईल अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। करीब 10-12 दिन पहले आईफोन को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बने शौचालय से चोरी किया था। इसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023