Noida: पुलिस की तत्परता से आत्महत्या करने जा रही एक महिला की जान बच गई। पुलिस की इस कार्य प्रणाली की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सूचना मिली कि सड़क किनारे पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर रही है।तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस महिला को फंदा से लटकने से रोक लिया। इस दौरान सड़क पर भीड़ लग गई थी। पुलिस ने महिला को अपनी सुरक्षा में ले लिया और थाने ले आई।
सदरपुर चौकी इंचार्ज सोनवीर सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते महिला आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की कोशिश से ममता नाम की महिला की जान बच गई। ममता मूल रूप से नोएडा के सदरपुर गांव में रहती है। पारिवारिक कल के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में ख्याल कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी 20 वर्षीय सौरभ बच्चों को बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गया और बच्चे के साथ रेप किया।
बच्ची की चीखने पर इकट्ठा हुए लोग तो आरोपी मौके से भागा
इस दौरान बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं सूचना पर बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची लहुलुहान हालत में कमरे में पड़ी थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 वर्षीय सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
दरोगा की पिस्तौल छीन कर आरोपी ने की फायरिंग
नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी नहीं बताया कि सेक्टर 39 क्षेत्र के रसूलपुर में घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले मूल रूप से फर्रुखाबाद का निवासी सौरभ ने दुष्कर्म किया था। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। पुलिस आरोपी को सेक्टर 30 से मेडिकल परीक्षण के बाद घटनास्थल से कपड़ा आदि बरामद करने के बाद थाने ला रही थी। सभी सेक्टर 42 के पास अचानक पुलिस की गाड़ी में हवा निकालने की आवाज आई। जिस पर पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर चेक करने लगे तभी मौका पाकर सौरभ ने दरोगा अजीत सिंह की पिस्तौल छीन कर पुलिस टीम पर फायर किया और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो आरोपी सौरभ के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने बीते दिन गोदरेज कंपनी के सामने बने पार्क से घरों मे घुसकर चोरी करने वाले 3 चोरों को वारदात के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों के बारे में पता चला है, गिरफ्तारी के साथ ही कब्जे से 6 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
पीजी और घरों में घुसकर करते थे मोबाइल चोरी
नोएडा सेक्टर 39 की पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो दिन और रात में मौका पाकर लोगों के घरों से मोबाइल फोन व अन्य सामानों की चोरी करते है। बीते दिन मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसके बाद चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदरपुर चौकी प्रभारी अंकुर चौधरी ने सिर्फ 12 घंटे में ही आरोपियों को अरेस्ट किया है।
बरामद किए 6 मोबाइल फोन
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों अभियुक्त नोएडा के रहने वाले बताए गए हैं। जिनमें अरुण (22), अंकित (19) और राकेश ( 27) शामिल हैं। साथ ही प्राप्त 6 मोबाइल OPPO A7, मोबाइल फोन नीले रंग का, INFINIX रंग हल्का हरा नीला, वीवो रंग हल्का नीला, वीवो मॉडल T2 5G रंग कार्बन ब्लैक और सैमसंग रंग ग्रे मॉडल ए – 22 है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024