सिलेंडर फटने से दुकान और पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, 9 दमकल गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू

Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 में स्थित पेट्रोल पंप और एक पास की एक दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने से दुकान में आग लगी । इसके बाद कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में आग लग गई। कड़ी मशक्कत करके देर रात दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रात करीब 10 बजे लगी थी आग
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 37 में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक पेट्रोल पंप में आग लग गई। सीएफओ और उनकी टीम तुरंत यहां पहुंची और करीब 10 फायर टेंडर भी बुलाए गए। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1