Noida: मोबाइल लूटकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दरअसल, गुरुवार को थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल से फिल्म सिटी की तरफ केटीएम बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने का प्रयास करने की सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम के फायरिंग की गई। इस पर पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश गुलशन निवासी बागपत को पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश के कब्जे से केटीएम बाइक, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस और एक बैग में लूट/चोरी के 07 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक बदमाश गुलशन के खिलाफ विरूद्ध दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न थानों में लगभग 09 मुकदमें दर्ज है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
Noida: सेक्टर 18 स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर से ज्वेलरी गायब होने का मामले में बैंक मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मैनेजर सुशील कुमार, रिकॉर्ड कीपर पंकज कुमार और पूर्व बैंक मैनेजर सुनीता अस्थान के विरुद्ध अमानत में खयानत धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
चाभी से नहीं खुला लॉकर
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी निवासी पारुल खरे ने बताया कि एसबीआई के सेक्टर-18 ब्रांच में उन्होंने लॉकर लिया था। जिसमें करीब 80 लाख से अधिक की ज्वेलरी रखी थी। करीब एक साल बाद वह सोमवार को लॉकर देखने आई थीं। जब उन्होंने अपनी चाबी से लॉकर खोला तो नहीं खुला। इसके बाद बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर को तुड़वाया तो लॉकर खाली मिली। लॉकर में रखी सारी ज्वेलरी गायब थी।
मामले की जांच जारी
पीड़िता पारुल खरे ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इस मामले में बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Noida: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस ने रोका शुरू की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया। इस पर बाइक सवारों ने सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दरियागंज निवासी रिंकु (38) के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत घायल अवस्था में रिंकू को दबोच लिया। जबकि रोहित उर्फ काले (34) को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं केस
बदमाशों के कब्जे से चोरी/लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, 2 तमंचा, 1 खोखा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बतायाकि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो आने-जाने वाले युवक व महिलाओं को घायल कर पर्स व मोबाइल लूटते हैं। रिंकु एवं रोहित उर्फ काले के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में लूट आदि के 25 से अधिक केस दर्ज हैं। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022