खाकी की हनक, दरोगा ने टैक्सी चालक को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने आरोपों से किया इंकार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खाकी वर्दी की हनक देखने को मिली है। आरोप है कि खुलेआम गुंडई करते हुए दरोगा ने टैक्सी चालक को बुरी तरह से पिटाई की। पीड़ित के आंख के आसपास गंभीर चोटे आईं हैं। पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने वर्दी नहीं पहनी थी। आरोप है कि थाना सेक्टर 142 में तैनात दरोगा सलमान अली के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।


डीसीपी ने एसीपी को सौंपी जांच
वहीं, थाना सेक्टर-142 पुलिस की ओर से बताया गया है कि बुधवार को बृजेश यादव और भूरा सिंह बुद्ध तिराहे के पास वाहन को लापरवाही से चलाने को लेकर लड़ाई झगड़ा आदि करते हुए पाए गए थे। मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना सेक्टर-142 पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। भूरा सिंह को चोट मौके पर ही वाद विवाद में आई है । पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा ने एसीपी-3 को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिया है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

हथियारों से लैस बदमाशों ने दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटे कैश और ज्वेलरी, कार से आए थे लुटेरे

Noida: बेखौफ बदमाशों ने नोएडा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के के मोहियापुर गांव में दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर हथियारों से लैस बदमाशों ने 3 लाख कैश और 3 लाख के जेवर लूट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। इसके साथ ही केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

परिवार को जगाकर लूटा

जानकारी के मुताबिक, मोहियापुर गांव में उमेश लोहिया का घर गांव से अलग खेतों में है। एडीसीपी हृदयेश कटारिया ने बताया कि 11 अगस्त की रात लगभग 1:00 बजे कुछ बदमाश आए और परिवार को जगाकर चाकू,  तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर से करीब तीन लाख  रूपये, कान की बाली, कुंडल आदि घर से लूट लिए। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर खड़ी चार पहिया गाड़ी से छपरौली,  मंगरौली गांव की ओर भाग गए।

पुलिस की कई टीमें गठित

एडीसीपी हृदयेश कटारिया ने बताया कि रात में करीब 01.42 बजे उमेश ने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 142 द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी| फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलवाया गया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। उमेश लोहिया की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा मौके का मुयायना किया गया है। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. अब तक की जानकारी पूछताछ आदि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण व बरामदगी/गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

By Super Admin | August 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1