Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोप है कि साकीपुर गोल चक्कर के पहले सड़क के किनारे गोकुल शर्मा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी पीछे से एक स्कार्पियो ने इनको टक्कर मारी। इसके बाद स्कॉर्पियो कुछ दूर जाने के बाद फिर वापस आई और गोकुल शर्मा के ऊपर चढ़ा दी।
साकीपुर शराब ठेके के पास हुआ हादसा
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, थाना सूरजपुर में सोमवार की रात्रि में कैलाश हॉस्पिटल से प्राप्त मेमो प्राप्त हुआ कि सैनिक कॉलोनी थाना बीटा 2 निवासी गोकुल प्रसाद शर्मा (44) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि मूलरूप से उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रहने वाले गोकुल शर्मा साकीपुर शराब ठेके के पास सर्विस रोड पर अपनी कार के पास खड़े थे। तभी एक स्कॉर्पियो वाहन चालक द्वारा उनको तेजी और लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
मौके पर मौजूद मित्र द्वारा गोकुल को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोकुल शर्मा की पत्नी की तहरीर पर थाना सूरजपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी व चालक की जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024