Noida: नोएडा में चलते-चलते एक और वाहन में आग लग गई। यहां एक चलती हुई स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति FNG रोड से स्कूटी से जा रहा था तभी सोरखा गांव के पास अचानक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते ही स्कूटी आग ने विकराल रूप ले लिया। स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने तुरंत स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने से आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024