Noida: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के हालात चिंताजनक है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालात बेकाबू हो रहे हैं। जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10 नवंबर तक कक्षा 9 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिये गये हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज कराने के आदेश दिये गये हैं।
वायु प्रदूषण से हाल बेहाल
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण इमरजेंसी के हालात बन गए हैं। हवा में घुले जहर से बच्चों को बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने प्री-स्कूल से लेकर नौवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
AQI 600 के पार
नोएडा में सोमवार की सुबह 8.30 बजे के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 616 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया है।
Greater Noida: प्रदेश में कोहरे के कारण बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। बढ़ते ठंड व कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर में आज यानि 29 और 30 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को आदेश दिए हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29-30 दिसंबर को बंद रखने का सभी बोर्ड के स्कूलों को जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है।
यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम नहीं लागू होगा
वहीं, यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम फिलहाल लागू नहीं होगा। इसमें समय लगेगा। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर सिस्टम का प्रावधान है, लेकिन फिलहाल यूपी बोर्ड में इस व्यवस्था को लागू किए जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आए तीन साल बीत गए हैं। अभी तक सीबीएसई इसे लागू नहीं कर पाया है। यूपी बोर्ड में सीबीएसई से तीन गुना विद्यार्थी है। तो हम कैसे लागू कर पाएंगे। अभी इस तरह सेमेस्टर सिस्टम का कुछ योजना नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024