Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर 21 से 25 तक निजी संस्थान, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मोटोजीपी रेस में 82 बाइकर्स शामिल होंगे. इस रेस में 41 देश से बाइकर्स और दर्शक आएंगे.
प्रतिदिन 1 लाख दर्शक पहुंचने की उम्मीद
रोजाना 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.
यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाज आ ही रहेगी बंद
यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर कामर्शियल गाड़ियों की आवाज आई पर रोक रहेगी. जल्द ही गूगल मैप पर नोएडा का रूट प्लान अपडेट किया जाएगा. 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा और प्राइवेट कंपनियां, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
Noida: पिछले एक हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में ठंड ने करवट ली है। अब ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है। ज्यादा ठंड और कोहरे के चलते गौतमबुद्ध नगर में स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 6 जनवरी तक के लिए छुट्टी के आदेश दिए हैं। इससे पहले जिले के कक्षा 12वीं तक के स्कूल में 29 व 30 दिसंबर तक छुट्टी के आदेश दिये थे।
दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। सिर्फ नोएडा, ग्रेटर नोएडा या फिर दिल्ली एनसीआर में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में सर्दी का यही हाल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। परिषदीय स्कूलों में पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। परिषदीय स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024