कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमला, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Sanjay Nishad Attacked: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे। इस दौरान वह एक शादी समारोह में शामिल हुए, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने संजय निषाद के साथ उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर करीबन 20-25 लोगों ने हमला किया था। इसके कारण उनकी नाक से खून भी निकला, जिसे देखते हुए आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दवाई पट्टी कराई गई। इसके बाद से संजय निषाद अपने समर्थकों के साथ अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने किया केस दर्ज

बता दें, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बेटा सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी के टिकट से उम्मीदवार है। मंत्री की तरफ से हत्या के प्रयास की एफआईआर इस मामले में दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।

By Super Admin | April 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1