तलाक के तीन साल बाद संमाथा ने तोड़ी चुप्पी बताया पति से अलग होकर कैसी है जिंदगी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम समांथा रुथ प्रभु उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी अच्छी अदाकारा भी हैं। उन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की। लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए। हाल ही में संमाथा ने अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी....

‘मैं खुद को पहले से बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग महसूस करती हूं’

समांथा के तलाक के तीन साल हो चुके हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘हम सभी चाहते हैं कि हम अपनी जिंदगी में कुछ चीज़ें बदल सकें, और मुझे कभी-कभी हैरानी होती है कि क्या मुझे उन चीज़ों से गुज़रना चाहिए था, जिनसे मैं गुजरी हूं। लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मैं सोचती हूं कि इसे किसी और तरीके से नहीं होना चाहिए था। मैं कुछ टाइम पहले अपने एक दोस्त के साथ इस पर बात कर रही थी। मैं नहीं चाहती थी कि पिछले तीन साल मेरे लिए जैसे रहे हैं ऐसे हों। लेकिन अब मुझे लगता है कि आपको जिंदगी में जो कुछ भी मिलता है, उससे डील करना पड़ता है और जब तक आप इससे बाहर आते हैं आप जीत चुके होते हैं। अब मैं खुद को पहले से बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग महसूस करती हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए मुझे आग से गुजरना पड़ा’।

जल्द वरुण धवन के साथ आएंगी स्क्रीन पर नजर

समांथा जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म हॉलीवुड सीरीज का हिंदी वर्जन है। आपको बता दें, समांथा अपनी मायोसाइटिस बीमारी की वजह से काम पर लगे ब्रेक के बाद अब वापसी करने के लिए तैयार हो रही हैं और अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगी। इस बारे में उन्होंने कहा कि ‘मैं इसमें अपना बेस्ट देने के लिए एक्साइटेड हूं। अभी मैं अपने नए रोल के लिए ट्रेनिंग भी ले रही हूं। मैं जिन प्रोजेक्ट्स पर काम करती हूं। उन सब से मैं कुछ न कुछ सीखती हूं, जो मुझे पसंद है। मुझे इंडस्ट्री में अपने हक की मांग करने वाली महिलाओं पर गर्व है, जो अपने स्पेस की मांग कर रही हैं, और मैं इस बदलाव का हिस्सा बनकर खुश हूं’।

By Super Admin | July 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1