ग्रेटर नोएडा के केसीसी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने कॉलेज पर अवैध तरीके से कमाई के आरोप लगाए हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि जिन फैसिलिटी के लिए उनसे एडमिशन के समय पैसा लिया जाता है, वो भी उन्हें उपयोग नहीं करने दी जाती है। इन सभी के विरोध में छात्रों ने सपा नेता मोहित नागर के नेतृत्व में धरना दिया और नारेबाजी भी की।
छात्रों ने लगाया अवैध उगाई का आरोप
सपा नेता मोहित नागर के नेतृत्व में केसीसी के छात्रों ने केसीसी पर धरना दिया, जिसमें छात्रो से अवैध उगाई के साथ- साथ प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए। साथ ही बताया कि अगले ईयर या सेमेस्टर की शुरुआत से पहले ही फीस मांगी जाती है और पेनल्टी लगाई जाती है। एडमिशन से समय जो सुविधाएं देने के नाम पर फीस ली जाती है, बाद में छात्रों को उनका इस्तेमाल भी नहीं करने नहीं दिया जाता है। साथ ही क्लास में एसी ने होने की भी बात की। अगर पर्सनल लीव छात्र लेते हैं, तो उन्हें मेडिकल नहीं लगाने दिया जाता है, इन सभी समस्याओं के लिए छात्र धरना दे रहे हैं।
5000 की पेनेल्टी के नियम को धरना देकर कराया समाप्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बच्चों से अटेंडेंस के नाम पर अवैध उगाई चालू है, जिसमे बच्चों से 5000 + 400\% के नाम पर उगाई की जा रही है। जिसको लेकर आज समाजवादी छात्र सभा ने केसीसी पर धरना देकर 5000 रुपए की पेनल्टी को समाप्त कराया और आगे अगर बच्चों से किसी प्रकार की पेनल्टी के नाम पर पैसों की मांग की जाती है, तो किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी को माफ नहीं जाएगा, ये भी कहा गया। आदित्य कुमार, कुणाल भाटी, विपिन भाटी, अमित बैसला, विनीत नागर, नवाबी गुर्जर सक्सेना, गुर्जर डीप कसाना, हैप्पी तृपाती, अमन शर्मा के साथ कई लोग इस धरने में मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022