यूपी के कासगंज में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने जिसकी बेटी से अपने बेटे की शादी तय की थी, उसी की मां से इश्क लड़ाने लगा। बात यही नहीं खत्म हुई समधन को लेकर फरार भी हो गया। महिला के पति ने पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
दो महीने पहले बेटे-बेटी की शादी तय की थी
कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बा में दो माह पूर्व दो परिवारों ने अपने बेटे-बेटी की शादी आपस में तय की थी। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता शकील के बेटे से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और शकील के फोन पर बातचीत होने लगी। लेकिन की शादी से पहले लड़के का पिता उसकी पत्नी को भगा ले गया। लड़की की मां के छह बच्चे हैं जबकि आरोपी 10 बच्चों का पिता है।
काफी तलाश के बाद भी नहीं लगा सुराग
पीड़ित ने बताया कि उसने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। इसके बाद उसने गंजडुंडवारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि समधी के चंगुल से उसकी पत्नी को बचाया जाए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024