Lucknow: अयध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के साथ ट्रस्ट 7000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा।
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में 150 वैदिक आचार्यों को लगाया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन हुआ है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी। काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान होंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी। गोविंद देवगिरी ने बताया कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे। जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया।
केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की बना रही रणनीति
राममंदिर निर्माण और उसमें रामलला का विग्रह स्थापित करने की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि धर्माचार्यों से संपर्क कर रहे हैं। रामलला के विग्रह की स्थापना (22 जनवरी 2024) एवं राममंदिर के भूमि पूजन (पांच अगस्त 2020) की भी तारीख श्रीराम की विरासत से जुड़े संभावित अवकाशों की सूची में शामिल किए जाने की संभावना है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 25 लाख रुपए बजट के इंटरनेट से किया जाएगा प्रचार
अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के निर्माण कार्यों की नियमित जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। विभाग ने इसके लिए 25 लाख रुपये बजट स्वीकृत करवाया है। यह धनराशि इंटरनेट मीडिया के प्रचार कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर राम मंदिर, इसके निर्माण कार्य, अयोध्या के विकास और भगवान राम से संबंधित गाथाओं को प्रसारित किया जाएगा।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आज की दुनिया में कौन नहीं जाता हैं। क्रिकेट के भगवाम कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई दीवाना है। हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है। लेकिन कुछ नसीब वाले ही होते हैं जिनको उनसे मिलने का और करीब से देखने का मौका मिल पाता है। आपको बता दें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की यात्रा पर हैं। सचिन अपनी कश्मीर यात्रा को खूब एंज्वाय कर रहे हैं औऱ रोज नए-नए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन बैट की उस फैक्ट्री में भी गए, जो क्रिकेट की दुनिया में बहुत पॉपुलर है।
’उनकी कश्मीर यात्रा यादगार रहने वाली है’
सचिन तेंदुलकर ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को फ्लाइट से ही शूट किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में सचिन के फेवरेट किशोर कुमार का गाना बज रहा है। इस वीडियो में सचिन कहते हैं ’कि उनकी कश्मीर यात्रा यादगार रहने वाली है।’
सचिन को पहला बैट बड़ी बहन ने दिया था
इसके अगले दिन सचिन तेंदुलकर एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे कश्मीर विलो से बनने वाले बैट की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में सचिन बताते हैं ’कि उन्हें पहला बैट बड़ी बहन ने दिया था। इसलिए वे देखना चाहते थे कि ये बल्ले बनते कैसे हैं।’ सचिन वीडियो में आगे कहते हैं ’कि वे बैट रिपेयर कर सकते हैं। जब वे टूर पर जाया करते थे तो उनके पास बैट रिपेयर करने के सारे सामान होते थे।’
बैट लेकर सड़क पर खेलने लगे मास्टर ब्लास्टर
सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद 22 फरवरी को एक और वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे होते हैं। रास्ते में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे हैं।सचिन गाड़ी रोककर उतर जाते हैं और उन लोगों के पास जाते हैं। सचिन उनसे कहते हैं, ‘हम खेलें…’ सचिन इसके बाद वे बैट लेकर सड़क पर खेलना शुरू कर देते हैं। सचिन इस दौरान खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव से लेकर पैडल स्वीप जैसे शॉट लगाते हैं। लेकिन उनका आखिरी शॉट तो जादूभरा था। सचिन आखिरी गेंद खेलने से पहले बैट को उल्टा पकड़ लेते हैं यानी बैट के निचले हिस्से को। इसके बाद वे कहते हैं- चलो लास्ट बॉल, लेकिन इस बॉल पर आउट करना पड़ेगा। सचिन इसके बाद बैट के हैंडल से ही खूबसूरत ड्राइव लगाते हैं, जिसे देखकर हर कोई वाह-वाह कह उठता है।
भारत और दुनिया के महान बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर इन दिनों जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। जहां से सचिन तेंदुलकर हर दिन कोई ना कोई वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी कड़ी में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना वादा निभाते हुए जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की। कश्मीर घूमने गए तेंदुलकर ने इस दौरान उन्हें खास तोहफा दिया और बातचीत भी की।
दिव्यांग क्रिकेटर से मुलाकात का वीडियो किया पोस्ट
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर आमिर हुसैन से बातचीत के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आमिर के लिए, असली हीरो। इंस्पायर करते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा.' सचिन तेंदुलकर ने अपना वादा निभाते हुए इस दिव्यांग क्रिकेट से मुकालात की। सचिन ने आमिर को अपने होटल के कमरे में इन्वाइट किया था। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से भी बात की और उन्हें एक ऑटोग्राफ्ड बैट भी गिफ्ट के रूप में दिया। इस वीडियो में सचिन ने आमिर के क्रिकेट के जूनून की सहारना करते हुए कहा ’कि शायद आपको नहीं पता आप कितने लोगों की प्रेरणा हो।’
महज 8 साल की उम्र में गंवा दिए थे दोनों हाथ
बिजबेहरा के वाघामा के एक गांव के रहने वाले आमिर के जीवन में 8 साल की उम्र में तब भारी बदलाव आया। जब उनके पिता की मिल में एक दुखद दुर्घटना के कारण उन्हें दोनों हाथ गंवाने पड़े। इसके बाद भी इस आमिर ने हिम्मत नहीं हारी और निराशा के आगे घुटने टेकने के बजाय सभी मुश्किलों को पार किया और एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में एक शानदार सफर शुरू किया। आमिर 2013 से क्रिकेट के मैदान पर अपने अनोखे टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं। आमिर इस खेल में खूब आगे बढ़े और जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023