Kanpur: यूपी में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो गया। साबरमती एक्सप्रेस (19168) शुक्रवार की आधी रात कानपुर-भीमसेन खंड में पटरी से उतर गई. ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड से क्षतिग्रस्त होने से हादसा हुआ। हालांकि हादसे में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
गोविंद पुरी स्टेशन के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे अचानक ही कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास डिरेल हो गई। रात करीब ढाई बजे ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तो चारों ओर घने अंधेरे में चीख-पुकार मच गई। घबराहट के चलते कई यात्री मौके पर बेहोश हो गए। जैसे ही जीआरपी व रेलवे के अफसरों को सूचना मिली तो सभी यात्रियों की जान बचाने दौड़ पड़े। तीन किलोमीटर दूर दादा नगर फायर स्टेशन पर मुख्यालय से सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के सदस्यों को लेकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। एक से दो घंटे के अंदर यात्रियों को संभाला गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
इंजन में बोल्डर टकराने से हुआ हादसा
सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ है। हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन, कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024