युवक ने तोड़ा लिफ्ट का पैनल, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: हाईराइज सोसायटी में एक युवक की दबंगई देखने को मिली। जहां युवक ने मुक्का मारकर लिफ्ट का पैनल तोड़ता नजर आया। युवक की ये करतूत लिफ्ट में लगे CCTV में कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

घटना विसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी का है। जहां टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने पैनल पर मुक्का मारना शुरू कर दिया। जिससे लिफ्ट का बटन टूट गया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। CCTV में साफ देखा जा सकता है। एक युवक लिफ्ट में घुसता है और लिफ्ट से उतरते वक्त लिफ्ट में लगे पैनल पर मुक्का बरसाना शुरू कर देता है। जिससे लिफ्ट में लगी बटन टूट जाती है। इस घटना से आक्रोशित सोसायटी के लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है।

By Super Admin | May 29, 2023 | 0 Comments

पूछताछ के लिए रोका तो सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का मामला साामने आया है। यहां पर एक दबंग युवक ने मामूली बात पर कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज वन की है। जहां पूछताछ के रोकने पर दबंग युवक भड़क गया। उसने कार से उतर सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कार को कुछ देर रोकने पर ये युवक भड़का था

पुलिस ने की कार्रवाई

पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की शिकायत बिसरख थाना पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुज नागर को गिरफ्तार कर लिया।

By Super Admin | June 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1